जब तलक़ आसमान बाक़ी है,
पंछियों की उडान बाकी़ है ।
अभी लंका ही ठीक है सीता,
अभी इक इम्तहान बाक़ी है ।
चीर ज्यों द्रोपदी का बढ़ता गया,
उसका अब भी लगान बाकी़ है ।
शेर पेडो़ पे चढ़ नही पाए,
इसलिए ये मचान बाकी़ है ।
कैसे निर्दोष मैं कहूं खुद को,
अभी तेरा बयान बाकी़ है ।
ये ग़ज़ल सबको भली लगती है,
इसके शे’रों में जान बाकी़ है ।
माल लूटा ’शरद’ रकीबों ने,
अब तो बस दास्तान बाकी़ है ।
Jul 21, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment