Jul 19, 2008

ग़ज़ल : ग़र ज़माने का करम उसको कभी

ग़र ज़माने का करम उसको कभी खल जाएगा,
वो सज़ा हमको मिलेगी सब यहाँ जल जाएगा ।

यूं तो हमने खैरियत लिख दी उन्हें मज़मून में,
हम शिकस्ता हाल हैं उनको पता चल जाएगा ।

इतनी बारिश में अगर जो घर तुम्हारा बह गया,
फ़िक्र क्या है अब ख़ुदा के घर में तू पल जाएगा ।

हमने पूछा उस जगह अब क्यूं इबादत बन्द है,
हँस के बोले कुछ दिनों तक हादसा टल जाएगा ।

डाकिए ने मौत की चिट्ठी न पंहुचाई ’शरद’,
ये समझकर ’जो यहाँ आया है सो कल जाएगा ।


No comments: