Jul 18, 2008

ग़ज़ल : आप तो बस अपने दम खम..

आप तो बस अपने दम खम देखते हैं,
किसलिए फिर मुझमें हम दम देखते हैं ।

याद जब आते कभी बचपन के वो दिन,
तब पुराने एलबम हम देखते हैं ।

हमने खंज़र को भी दिल से है लगाया,
किस तरह निकलेगा ये दम देखते हैं ।

जो तकाजे़ के लिए बैठे हैं घर में,
चिलमनों की ओर हरदम देखते हैं ।

क्या सियासत की हवा चलने लगी है ?
का़तिलों के पास मरहम देखते हैं ।

मौत पर उनकी भले कोई न रोए,
पर झुके आधे ये परचम देखते हैं ।

महफ़िलों में जब से शिरकत की ’शरद’ ने,
लोग औरों की तरफ़ कम देखते हैं ।



शरद के स्वर में भी सुनें

No comments: